कटनी।जिला पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालो को गुलाब का फूल देकर और उनकी आरती उतारत क्र लाक डाउन में घर पर ही रहने की अपील की।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग लॉकडाउन नियम का पालन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। अब इसे कामयाब बनाने के लिए पुलिस अलग-अलग फॉर्मूले पर काम कर रही है। कटनी जिले में पुलिस ने यही तरीका इख्तयार किया ।
शहर की पुलिस लॉकडाउन को कामयाब बनाने की पूरी कोशिशों में जुटी है। सख्ती के साथ कई नए तरीकों से इस बीमारी की गंभीरता और इससे फैलने वाले खतरनाक संक्रमण के बारे में लोगों को अलग-अलग माध्यमों के जरिए समझाने में जुटी है। जब अपील और सख्ती से काम नहीं चला तो पुलिस को गांधीगीरी का सहारा लेना पड़ा। इसके लिए पुलिस लोगों को गुलाब का फूल दे रही है फिर इनकी आरती भी उतार रही है. कटनी की सड़कों पर बिना कारण घूम रहे लोगों को पुलिस इस तरह से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग क्यों जरूरी है यह समझाने में जुटी है।कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है.पुलिस की इस गांधीगीरी की वजह से लोगों को शर्मसार होना पड़ रहा है।