चंदेरी विधायक ने दिए सिविल अस्पताल चंदेरी को वेंटिलेटर के लिए 07 लाख 20 हजार रुपए   

 


" alt="" aria-hidden="true" /> 


केशव कोली /चंदेरी । कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में स्थिति बहुत ही विकट बनी हुई है । कोरोना वायरस की महामारी एवं संक्रमण व जिले में केवल एक ही वेंटिलेटर होने के कारण यदि संक्रमण बढ़ता है उसको दृष्टिगत रखते हुए विधायक निधि सत्र 2019-20 से सिविल अस्पताल चंदेरी जिला अशोकनगर में वेंटिलेटर के लिए 07 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृत करने के लिए जिला कलेक्टर अशोकनगर को अनुशंसा पत्र भेजा है। विधायक गोपाल सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि पूरे भारत देश में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है व्यवस्था बनाने के लिए सरकार के लिए तमाम जरूरतें हैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा भी दायित्व इसलिए बढ़ जाता है कुछ ऐसी राजनीतिक कारणों के चलते पूरे अशोकनगर जिले में अकेला विधायक हूं क्योंकि दो विधायक इस्तीफा दे चुके हैं तो मुझे अपनी विधानसभा के साथ-साथ जिले का भी ध्यान रखना पड़ेगा । चूंकि हमारे जिले में केवल एक ही वेंटिलेटर है इसलिए मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र चंदेरी में विधायक निधि से 07 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृत करने के लिए के लिए अनुशंसा पत्र कलेक्टर जिला अशोकनगर को भेजा है ।